कौन है राजस्थान का लुटेरा

ghanshyam tiwariप्रदेश भाजपा में इन दिनों वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के एक अनूठे पम्पलैट को लेकर उठा पटक मची है। असल में तिवाड़ी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच एक पम्पलैट वितरित कराया है जिस पर भागवत गीता के 15 वे अध्याय के 7वें श्लोक का वर्णन करते हुए लोगों से कुछ अलग हट कर अपील की है। इसमें तिवाड़ी ने तमाम बातें करते हुए अंत में बच्चे से लेकर बड़ों तक से राजस्थान को लूटने वालों से बचाने की अपील की गई है। पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिरकार तिवाड़ी निरकुंश ताकत के रूप में किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं और कौन हैं वो जो राजस्थान को लूटने में लगा है? कुछ लोग इस सबको पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ संकेत मानते हैं। फिलहाल, तिवाड़ी के पम्पलैट को लेकर भगवाधारियों में भागमभाग मची है। http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!