प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है और इनके लिए जल्द ही आचार सहिंता लगने वाली है। निशानेबाज राज्यवर्द्धनसिंह राठौड़ ने हाल ही में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली है, वहीं कृष्णा पूनियां ने स्पष्ट किया है कि वे कांग्रेस की टिकट पर राजगढ़ (शेखावाटी) से चुनाव लड़ने का तैयार है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट कृष्णा पूनिया कांग्रेस के टिकट पर राजगढ़ विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। कृष्णा ने कहा कि राजगढ़ की जनता चाहती है कि मैं राजनीति में आऊं। लोगों का प्यार रहा और कांग्रेस ने टिकट दिया तो कदम जरूर आगे बढ़ेंगे। कृष्णा फिलहाल अपने गांव राजगढ़ में हैं। उन्होंने बताया कि सबको उम्मीद है। सभी चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से उतरूं। यदि कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो जरूर विधानसभा चुनाव लड़ूंगी। यह तय है कि चुनाव राजगढ़ से ही लड़ूंगी लेकिन यह टिकट पर निर्भर करेगा। फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकती। इसके लिए मैंने ज्यादा कवायद अपने स्तर पर नहीं की है। लोग कह रहे हैं कि मैं राजनीति में आऊं। कृष्णा पूनिया ने कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए किसी भी तरह के आवेदन से इनकार किया। राजनीति में आने के मकसद के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान परिवार से हूं।
ग्रामीण पृष्ठभूमि में रहते हुए मैंने करीब से देखा है कि महिलाओं व युवाओं की अभी कई समस्याएं हैं। वे आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन उचित अवसर नहीं मिल पा रहे। विधायक बनती हूं तो उनके लिए बहुत कुछ कर पाऊंगी। क्या राजनीति में आने के बाद खेलों से दूरी बना लेगीं, सवाल पर उनका कहना था कि खेल से दूर बिल्कुल नहीं होऊंगी।
उन्होंने बताया कि सबको उम्मीद है। सभी चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से उतरूं। यदि कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो जरूर विधानसभा चुनाव लड़ूंगी। यह तय है कि चुनाव राजगढ़ से ही लड़ूंगी लेकिन यह टिकट पर निर्भर करेगा। फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकती। इसके लिए मैंने ज्यादा कवायद अपने स्तर पर नहीं की है। लोग कह रहे हैं कि मैं राजनीति में आऊं। कृष्णा पूनिया ने कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए किसी भी तरह के आवेदन से इनकार किया। राजनीति में आने के मकसद के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान परिवार से हूं। http://news4rajasthan.com