बीना काक के खिलाफ हो रही है पर्चेबाजी

beena kak 2सुमेरपुर। निकटवर्ती सलोदरिया गांव के गणपति मंदिर प्रांगण में बुधवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकतार्ओं की आयोजित बैठक में ‘बीना काक हटाओ, कांग्रेस बचाओ’ के छपे पर्चे चर्चा में रहे।बैठक में सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री बीना काक की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए रोष प्रकट किया। इस मौके पर मंत्री काक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भंवरसिंह चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हरिशंकर मेवाड़ा, सुमेरसिंह मनवार, इब्राहिम भाई, करण सिंह चाणौद, सरदार खां, नवाराम मीणा, अचलाराम मीणा, हिम्मत माली, सलोदरिया पूर्व सरपंच कानाराम माली, दुजाना पूर्व सरपंच मूलशंकर ओझा, पंचायत समिति सदस्य बालकृष्ण त्रिवेदी, पालड़ी पूर्व सरपंच सुरेश खंडेलवाल, महेश मीणा व जाफर भाई सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। बैठक के बाद मौजूद कार्यकर्ता गाड़ियों व बसों से कानपुरा, पोमावा, पुराड़ा, खिवांदी, बांकली, नोवी, कोरटा, भारुंदा आदि गांवों में पहुंचे और जन संपर्क किया। इन दर्जनभर गांवों में भी ‘बीना काक हटाओ, कांग्रेस बचाओ’ के पर्चे चर्चा में रहे। http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!