तरुण तेजपाल मेरा भांजा नहीं-कपिल सिब्बल

kapil sibbakसोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ का आखिरकार कपिल सिब्बल को खंडन करना पड़ा. कानून मंत्री ने कहा कि तरुण तेजपाल उनका भांजा नहीं हैं और न ही तहलका में उनका कोई शेयर है. लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने इशारों में कपिल सिब्बल पर तरुण तेजपाल को बचाने का आरोप लगाया तो कानून मंत्री ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी. कपिल सिब्बल ने कहा कि उनके बारे में सोशल मीडिया में झूठ फैलाया जा रहा है. सुषमा स्वराज पर पलटवार करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि वैसे तो झूठ फैलाने की महारथ आरएसएस के पास है पर ऐसा लगता है कि नेता विपक्ष भी इस राह पर चल पड़ी हैं. कपिल सिब्बल ने कहा, ‘बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि एक मैसेज सोशल मीडिया में घूम रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि तरुण तेजपाल की माता मेरी सगी बहन हैं. जब मैंने नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी थी तबसे ये जानता था कि मुझपर हमले होंगे. पर यह मेरी फैमिली तक पहुंच जाएगा ये नहीं सोचा था. मैं बता दूं कि मेरी एक मात्र बहन है और वो महरानी बाग में रहती है. सच तो ये है कि उनके पास मेरी चुनौती का कोई जवाब नहीं है इसलिए झूठ फैला रहे हैं.’

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘सोशल मीडिया में एक और झूठ फैलाया जा रहा है. 2011 के रिकॉर्ड से साफ है कि तहलका के 80 फीसदी शेयर मेरे पास हैं. पर सच ये है कि मैंने आज तक तहलका से एक शेयर नहीं मांगा. न ही उन्होंने मुझे आज तक कोई शेयर सर्टिफिकेट दिया. इस तरह का झूठ फैलाना उचित नहीं है. इस काम में आरएसएस को महारथ हासिल है पर सुषमा स्वराज इसका सहारा लेंगी ये नहीं पता था.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. ये बेहद ही संवेदनशील मामला है. एक महिला की अस्मिता से जुड़ा हुआ है. ऐसे मामलों पर राजनेताओं को चुप ही रहना चाहिए. इसे ज्यादा उछालोगे तो देश की गरिमा को ठेस पहुंचेगी.’ उल्लेखनीय है कि तहलका कांड पर बड़ा हमला बोलते हुए लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट किया, ‘एक केंद्रीय मंत्री जो तहलका के संस्थापक और संरक्षक हैं, तरुण तेजपाल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.’ आपको बता दें कि तहलका में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की हिस्सेदारी की खबरें आई थीं.

error: Content is protected !!