पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में जेल गए राजपाल यादव

rajpal-yadav-with-wifeनई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार राजपाल यादव और उनकी पत्‍‌नी राधा को पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल दिया।

जानकारी के अनुसार, राजपाल यादव ने 2010 में अपनी फिल्म ‘अता-पता-लापता’ के निर्माण के लिए दिल्ली की एक फाइनेंस कंपनी मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से पांच करोड़ का कर्ज लिया था, लेकिन तय समय पर उसे नहीं लौटा सके। कंपनी ने कोर्ट में मामला दायर किया। इसके बाद राजपाल ने अदालत को आश्वस्त किया कि वह राशि ब्याज सहित लौटा देंगे, लेकिन इसके बाद वह पैसे लौटाने से मुकर गए। इससे नाराज कोर्ट ने उन्हें आज जेल भेज दिया।

सोमवार को भी मामले की सुनवाई सुनवाई हुई थी। उस समय कोर्ट ने वकील से पूछा कि राजपाल यादव कहां है और वह कोर्ट क्यों नहीं आए तो वकील ने कहा कि वह यहीं हैं लेकिन आज नहीं आ पाएंगे। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी।

error: Content is protected !!