अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को संसद पर हुए हमले कि 12वी वर्षी पर संसद पर हुए हमले मैं लोकतंत्र के मंदिर कि रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीदों ने १३ दिसंबर २००१ को अपने प्राणों कि आहुति देकर देश के लोकतंत्र के मंदिर कि रक्षा कि और हमारे बहादुर जवानों ने आतंकियों वहीँ पर ढेर कर दिया और अपने लोकतंत्र के मंदिर को आतंकियों के चंगुल से छुड़ा लिया। ऐसे हमारे जवान शहीद हमेशा याद रहेंगे और शहीदों की चिताओ पर लगेगे हर बरस मेले जब तक कि ये जहां है।
इस अवसर पर श्रंद्धाजलि देने वालों मैं डायरेक्टरी के सम्पादक मानसिंह राजपूत, ब्रह्मानंद राजपूत, पवन राजपूत, लोकेश राजपूत, विष्णु लोधी, राकेश राजपूत , मुकेश राजपूत और समाज के वरिष्ठ समाजसेवी शामिल रहे।