‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन, जोशी जिला समन्वयक

rajsamand samachar 01राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी और लौह संग्रहण सहयोग समिति के संभाग समन्वयक प्रमोद सामर ने जिला समन्वयक के लिए सुनील जोशी को नियुक्त किया हे । मीडिया सेल जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के सरदार सरोवर बाँध पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक विशालकाय अष्ट धातु निर्मित प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा हे जो विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेचू आफ लिबर्टी से भी बड़ी होगी । पटेल की प्रतिमा की ऊंचाई 182मीटर होगी ।  प्रतिमा एंव संग्रहालय निर्माण के तहत  देशभर में जिला स्तर पर सहयोग समितियों का गठन कर जिला समन्वयक नियुक्त किये जा रहे हे। जो जनता में लौह पुरुष के चरित्र एंव उनके द्वारा किये गये कार्यों के प्रति जनता में जाग्रति पैदा करने के साथ हर शहर,कस्बे एंव गाँव से लौहा और एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र करने के लक्ष्य को  पूरा करने हेतु कार्य करेगी। प्रतिमा का शिलान्यास 31 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी ने किया था।
रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ –       लौह संग्रहण सहयोग समिति के नेतृत्व में आज रविवार को प्रात 8.30 बजे विवेकानंद चौराहा से महाराणा प्रताप सर्किल जल चक्की तक रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी आयु एंव वर्ग के स्त्री-पुरुष आमंत्रित हे।इस सम्बन्ध में पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई जिसमे जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी,महामंत्री महेश पालीवाल, समन्वयक सुनील जोशी,युवामोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष धीरज पुरोहित, महामंत्री हिम्मत कुमावत,दीपक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!