एक और केजरीवाल भी है आप में

nishikantनिशिकांत महापात्र को देखकर अक्सर लोग गच्चा खा जाते हैं। उन्हें देखकर लगता है कि वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। उनके आसपास भीड़ जमा हो जाती है। कोई उनसे हाथ मिलाने, तो कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच जाता है। यह पता चलते ही कि वह केजरीवाल नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल हैं, तो सबके चेहरे पर हैरानी के साथ मुस्कराहट आ जाती है। ये हैं आम आदमी पार्टी (आप) केजरीवाल नंबर 2, जिन्हें देखकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं।
‘आप’ में निशिकांत महापात्रा के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह न केवल उड़ीसा में पार्टी के स्टेट कन्वीनर हैं, बल्कि तमाम फैसले लेने वाली नैशनल इग्जेक्युटिव कमिटी के मेंबर भी हैं। भुवनेश्वर निवासी निशिकांत का चेहरा-मोहरा, कदकाठी, पहनावा, उनकी आंखों पर लगा चश्मा, उनकी घनी मूंछें और उनका हेयर स्टाइल काफी कुछ अरविंद केजरीवाल से मिलता है। हालांकि, निशिकांत को यह नहीं लगता कि वह कहीं से भी केजरीवाल से मेल खाते हैं, लेकिन वो इतना जरूर मानते हैं कि कई लोग उन्हें अरविंद समझकर उनके आसपास जमा हो जाते हैं।
अरविंद केजरीवाल से निशिकांत का नाता बहुत पुराना है। उन्होंने बताया कि जेएनयू से पॉलिटिकल साइंस में एमफिल करने के बाद जब वह कमला नेहरू कॉलेज में कुछ समय के लिए बतौर लेक्चरर जॉब कर रहे थे, उसी दौरान 2003 में उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि एक आईआरएस अफसर अपनी जॉब छोड़कर स्लम के लोगों के वेलफेयर के लिए काम कर रहा है। उनसे रहा नहीं गया और वह केजरीवाल से मिलने पहुंच गए। केजरीवाल ने उनसे कहा कि कुछ दिन साथ काम करके देखते हैं। अगर हम दोनों को एक-दूसरे का काम करने का तरीका पसंद आया, तो आगे भी साथ काम करेंगे।
निशिकांत के मुताबिक, एक महीने तक अरविंद के साथ काम करने के बाद एक दिन उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने का तरीका पसंद आया है और फिर उन्होंने मुझे अपने साथ आगे बड़े स्तर पर काम करने के लिए शामिल कर लिया और वह केजरीवाल के एनजीओ ‘परिवर्तन’ से जुड़ गए। बाद में जनलोकपाल मूवमेंट से जुड़े और जब पार्टी बनी, तो फिर उसके लिए काम करना शुरू किया।
निशिकांत ने बताया कि हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान जब एक दिन वह महरौली इलाके में कैंपेन कर रहे थे, तो दो-तीन बार लोग उनके पास आकर बोले, अरे अरविंद जी आप। फिर जब उन्हें बताया कि वह अरविंद नहीं हैं, तो लोग हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि यह महज संयोग है कि लोगों को ऐसा लगता है कि उनकी शक्ल अरविंद केजरीवाल से मिलती है। http://navbharattimes.indiatimes.com

error: Content is protected !!