नई दिल्ली. कांग्रेस में 17 जनवरी से पहले ही बदलाव के संकेत साफ दिखने लगे हैं। मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के कई आला नेताओं के साथ राहुल गांधी के घर एक बैठक की। यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली। प्रियंका से मुलाकात करने वालों में जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, अजय माकन, मधुसूदन मिस्त्री समेत कई अन्य नेता शामिल रहे। कांग्रेस में बदलाव के कई बड़े संकेत दिखने को मिल रहे हैं। पार्टी ने राहुल गांधी की छवि चमकाने के लिए दो पीआर एजेंसियों को करीब 500 करोड़ रुपए का ठेका दिया है। हालांकि, पार्टी ने औपचारिक तौर पर इस बात को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को राहुल के घर हुई बैठक में कांग्रेस पार्टी में संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा नरेंद्र मोदी से निपटने की रणनीति पर भी विचार किया गया। बताया जा रहा है कि बैठक में 17 जनवरी को होने वाले संभावित एलान को मीडिया में किस तरह पेश करना है, इसे लेकर भी मंथन हुआ। राजधानी के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए जाते हैं तो प्रियंका गांधी पार्टी के संगठन को संभालने की जिम्मेदारी उठा सकती हैं।
बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘यह पहला मौका नहीं है, प्रियंका गांधी पहले भी विभिन्न मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करती रही हैं। द्विवेदी ने कहा कि वह एक महत्वपूर्ण राजनीतिक परिवार की सदस्य हैं। ऐसे में आज यदि उन्होंने पार्टी के नेताओं से बातचीत की हो तो इसमें नई और आश्चर्य की बात क्या है।’
पार्टी की नई वेबसाइट के होमपेज पर उपाध्यक्ष राहुल गांधी छाए हुए हैं। वेबसाइट के होमपेज पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का जिक्र सीधे तौर पर कहीं नहीं है (आगे की स्लाइड में विस्तार से पढ़िए)। यही नहीं, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। वे जल्द ही संगठन में काम कर रहे पार्टी के सीनियर नेताओं से पूछेंगे कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं। अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो राहुल गांधी उनसे संगठन का पद छोड़ने को कहेंगे।
कांग्रेस पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति तय करने में जुटी है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में ‘आप’ से सबक लेकर अब स्थानीय फीडबैक को सबसे ज्यादा तवज्जो देगी। पार्टी चुनाव मैदान में ज्यादा से ज्यादा दांव नए चेहरों पर लगाएगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक 17 जनवरी को होनी है। अटकल है कि इस बैठक में राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा एलान किया जा सकता है।