दिल्ली में आप के 5 उम्मीदवार पहले से तयः टीना

Tina-Sharmaनई दिल्ली / दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के अंदर बगावती सुर लगातर बढ़ते जा रहे हैं। मल्लिका साराभाई, विनोद बिन्नी के बाद अब पार्टी की एक और नेता टीना शर्मा ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीना शर्मा ने पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाया है कि वह घोषणापत्र के हिसाब से काम नहीं कर रही है और दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए बिना राय-मशविरे के पांच टिकट पहले से तय कर लिए गए हैं।
टीना शर्मा हाल में बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। बुधवार को विनोद बिन्नी की बगावत के बाद टीना ने AAP को यह दूसरा झटका दिया। टीना ने पार्टी के दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए। टीना ने खुलासा किया कि दिल्ली में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नाम पहले से तय कर दिए हैं। टीना ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी। उन्होंने कहा कि शाजिया इल्मी, आशुतोष, गोपाल राय, दिलीप पांडे और आशीष तलवार को दिल्ली से टिकट मिलने जा रहा है। टीना ने कहा कि लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। आज फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है और 20 तक सारे उम्मीदवारों की घोषणा होनी है। ऐसे में उम्मीदवारों का निष्पक्षता से चयन नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि यह सब खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है। उधर, आम आदमी पार्टी ने टीना शर्मा के इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आप के सूत्रों के मुताबिक पार्टी टीना के इस बयान को ज्यादा भाव देने के मूड में नहीं है।

error: Content is protected !!