आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने नई पार्टी बनाई

kiran reddyहैदराबाद / आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना बनाने के फैसले के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके एन किरण कुमार रेड्डी ने गुरुवार को तेलुगू जनता के सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाए रखने के वायदे के साथ चुनावों से पहले नई पार्टी के गठन की घोषणा की।  बीते 19 फरवरी को कांग्रेस छोड़ने वाले रेड्डी ने कई दिनों से चल रही अटकलों को समाप्त करते हुए कहा कि नई पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की घोषणा 12 मार्च को तटीय आंध्र में राजमुंदरी में एक जनसभा में की जाएगी।  यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस से पहले ही निकाले जा चुके कुछ सांसदों के साथ रेड्डी ने कहा, ‘हम मिलकर तेलुगू लोगों की प्रतिष्ठा और सम्मान को बरकरार रखने के लिए नई पार्टी की शुरुआत कर रहे हैं, जो राज्य के विभाजन के तरीके से बुरी तरह आहत हुआ है।’  उन्होंने कहा, ‘उन्होंने नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया। तेलुगू जनता का अपमान किया। इस वजह से हम नई पार्टी की शुरूआत कर रहे हैं।’

error: Content is protected !!