कांग्रेस छोड दी जगदंबिकापाल ने

jagdambikapalलोकसभा चुनाव आते ही टिकट के चक्कर में और जीतने की संभावना को देखकर नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से जगदंबिका पाल ने इस्तीफा दे दिया है. जगदंबिका पाल के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. पाल यूपी में एक दिन के लिए मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पाल पूर्वी यूपी के डुमरियागंज से सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही पार्टी भी छोड़ने की घोषणा कर दी. पाल बीजेपी से जुड़ सकते हैं पर उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं. पाल ने कहा कि न तो अब कांग्रेस पार्टी में संवाद हो पा रहा है, न ही सीनियर नेताओं को सही सम्मान मिल पा रहा है, ऐसे में उन्हें लगता है कि पार्टी को उनके जैसे नेताओं की जरूरत नहीं रह गई है. पाल का कहना है कि पार्टी ने मेरा इस्तेमाल किया, पर बदले में कुछ नहीं दिया.

1 thought on “कांग्रेस छोड दी जगदंबिकापाल ने”

Comments are closed.

error: Content is protected !!