क्या बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर अक्सर हमलावर रहने वाले अरविंद केजरीवाल पीएम पद के लिए उनका समर्थन कर सकते हैं? मुंबई में फंड मैनेजरों और स्टॉक ब्रोकर्स से मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह बहुत मजबूरी की स्थिति में पीएम पद के लिए मोदी को चुन सकते हैं। हालांकि केजरीवाल बाद में अपनी इस बात से पलट गए। केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर कहा कि उन्होंने मोदी और मायावती में से मोदी को पसंद करने की बात कभी नहीं कही है। केजरीवाल ने कहा कि ऐसी खबरों से मोदी को वोट नहीं मिलने जा रहे हैं।
1 thought on “मोदी की तारीफ कर फिर पलटे केजरीवाल”
Comments are closed.
सभी नेताओं का यही हाल है.नेता यह भूल जाते हैं कि उनका कहा सब विडिओ पर रिकॉर्ड है.उनका झूठ उन्हें ही शर्म सार करता है पर इन चिकने घड़ों पर कहाँ असर होता है.मन का सच होंठों पर आ ही जाता है पर व्यक्ति उसे स्वीकार नहीं करता विशेषकर राजनीती में तो बिलकुल नहीं.केजरीवाल भी अब पक्के राजनीतिज्ञ हो गए हैं.