शाजिया इल्मी को गाजियाबाद से आप का टिकट

Shazia_Ilmiआम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी से नाराज चल रहीं शाजिया इल्मी को ने गाजियाबाद से कैंडिडेट बनाकर ‘खुश’ करने की कोशिश की है। गौरतलब है कि इसके पहले शाजिया को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन शाजिया ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। रायबरेली से कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी सांसद हैं। शाजिया की नाराजगी के आगे आखिरकार आम आदमी पार्टी के टॉप नेताओं को झुकना ही पड़ा। उन्होंने शाजिया को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की छठी लिस्ट में शाजिया का नाम गाजियाबाद सीट से है। रायबरेली से चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए शाजिया ने कहा था कि उनका वहां कोई जनाधार नहीं है, उनका जनाधार दिल्ली में है और वह दिल्ली से ही टिकट चाहती हैं। पार्टी ने शाजिया को दिल्ली से तो टिकट नहीं दिया, बल्कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद से उम्मीदवार बनाकर उनकी नाराजगी कम करने की कोशिश की। छठी लिस्ट में कुल 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी ने अब तक 242 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर से नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में जेल जा चुकीं सोनी सोरी को आप का कैंडिडेट बनाया गया है। हालांकि, सोनी सोरी को कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था।

error: Content is protected !!