लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। वह आजमगढ़ के अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।दोपहर करीब 1़ 30 बजे मुलायम ने आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में अपना पर्चा दाखिल किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं आजमगढ़ के स्थानीय विधायक बलराम यादव और दुर्गा प्रसाद यादव मौजूद थे। पर्चा दाखिल करने के बाद मुलायम ने कलेक्ट्रेट से लेकर आईटीआई मैदान तक रोड शो किया। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। मुलायम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, “पहले तो भाजपा का बहुमत नहीं आएगा, अगर ये संभव भी हो गया तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।” मुलायम ने कहा कि भाजपा में इतने ‘छुपे रुस्तम’ हैं कि वे मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। दुष्कर्म के जुर्म में सजायाफ्ता युवकों के प्रति सहानुभूति रखने वाले सपा प्रमुख ने फिर दोहराया कि इस चुनाव में केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार की बनेगी, जिसमें सपा की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुलायम एक चुनावी सभा में वादा कर चुके हैं कि सत्ता में आने पर वह दुष्कर्म विरोधी कानून को बदलेंगे।