विदिषा में भव्य मंगल कलष यात्रा निकली

vidisha samachar 02विदिषा – स्थानीय मेघदूत टॉकीज में 1 मई गुरूवार से प्रारंभ होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के एक दिवस पूर्व आज 30 अपै्रल को नगर में विषाल भव्य मंगल कलष यात्रा निकाली गई। यह कलष यात्रा स्थानीय माधवगंज चौक स्थित श्री षिवालय से प्रारंभ होकर तिलक चौक और श्री वटेष्वर परमेष्वरी परमेष्वर मंदिर होती हुई कथा स्थल मेघदूत टॉकीज पहुंची। इस कलष यात्रा का नगर में स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा आदि से परम्परागत स्वागत किया गया। कलष यात्रा में महिलाओं तथा बालिकाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पूरे उत्साह से भाग लिया। मंगल कलष यात्रा में सुसज्जित दो अष्वों पर अष्वारोही धार्मिक ध्वज धारण कर परम्परगत वेषभूषा में सबसे आगे चल रहे थे। बैण्ड-बाजें धार्मिक गायन कर रहे थे। कलष धारी महिला मण्डली भी मंगलगान और भजन गाते हुए आगे बढ़ रहीं थीं।
-अमिताभ शर्मा
मीडिया प्रभारी
सौम्या वस्त्रालय, झांकी वाली गली निकासा,
विदिषा (म.प्र.) 464-001
मोबा. 98273-69848

error: Content is protected !!