सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह 2 मई को

30 मई दिन बुधवार को देहतोरा की वीरांगना अवंतीबाई पार्क में अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि सर्वहितकारी जूनियर हईस्कूल देहतोरा मैं 2 मई दिन शुक्रवार अक्षय तृतीया के दिन अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के तत्वावधान में सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 41 नव वैवाहिक जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। सभी जोड़ों को गृहस्थी का पूरा सामान संस्था द्वारा दिया जायेगा। इसमें शहर के सभी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण दिया गया है।
प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के अध्यक्ष आनन्द राजपूत ने कहा कि सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह आगामी 2 मई को सर्वहितकारी जूनियर हाईस्कूल दहतोरा में किया जायेगा। समाज में दहेज जैसी कुरिति को रोकने के लिए मण्डल लगातार सक्रिय है। समारोह में सर्वसमाज की 41 निर्धन कन्याओं का विवाह किया जायेगा।
नरेश लोधी ने कहा कि सर्वजातिय सामूहिक विवाह समारोह वर्तमान में समाज की आवश्यकता है। इनसे न केवल दहेज पर अंकुश लगता है, बल्कि फिजूल खर्ची आदि पर भी विराम लगता है।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से हरिकिशन लोधी, पीतम सिंह लोधी, राजू सेठ, डाॅ. सुनील राजपूत, कल्यान सिंह, जयपाल चैधरी, दुष्यन्त राजपूत, संजीव लोधी, डाॅ. राजेन्द्र, भूरी सिंह, अशोक, गिर्राज बौहरे, संतोष, विष्णु मुखिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। Brahmanand Rajput

error: Content is protected !!