हम किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं डरते: मुख्य चुनाव आयुक्त

v s sampatमुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव का प्रबंधन पटरी पर है और किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. संपत ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, “चुनाव आयोग के खिलाफ तीखे बयान दिए जा रहे हैं. हम फिर से आप सबको आश्वस्त करना चाहते हैं कि चुनाव आयोग सख्तीपूर्वक निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है.”

बनारस में बेनियाबाग़ में नरेंद्र मोदी को गुरुवार को जनसभा करने की अनुमति नहीं मिलने पर काफी विवाद खड़ा हो गया. नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया था. मोदी ने उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं बहुत ज़िम्मेदारी के साथ चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगा रहा हूं. चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है.”  मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा कि उन्हें बेहद आश्चर्य और निराशा हो रही है कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा, “स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो, इसके लिए हमने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. चुनाव आयोग ने निष्पक्षता और तटस्थता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया है.” वीसी संपत ने आगे कहा, “हम किसी राजनीतिक दल या संस्था से नहीं डरते.”

error: Content is protected !!