मोदी की जाति को लेकर हुआ बवाल

narendra modiनई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी की जाति पर उद्गार की तीखी आलोचना की और कहा कि इससे उनका एक और झूठ उजागर होता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट किया, “मोदी का एक और झूठ उजागर हो गया कि वे जन्म से अन्य पिछड़ा वर्ग की एक जाति से आते हैं। जाहिर है कि इस बनावटी झूठ के सहारे वे सभी को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं।” शकील का यह बयान गुजरात कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जारी उस बयान के बाद आया है जिसमें बताया गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री ऊंची जाति से संबंधित हैं, लेकिन सहानुभूति बटोरने के लिए खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग का बता रहे हैं।

भाजपा नेता अरुण जेटली ने इसके जवाब में कहा था, चूंकि कांग्रेस एक साधारण आदमी से अपनी हार नहीं पचा पा रही है इसलिए उन्होंने मोदी की जाति को एक मुद्दा बना दिया है। जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा है, “नरेंद्र मोदी ने अपनी जाति को कभी अपनी पहचान नहीं बनाया और उनकी अपील जातियों और समुदायों से परे था। कांग्रेस का शासक वंश एक साधारण आदमी के हाथों अपनी हार को नहीं पचा पा रहा है।”

error: Content is protected !!