काशी नहीं छोड़ेंगे मोदी, वडोदरा सीट करेंगे खाली

rajnath editनई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वाराणसी में कहा है कि नरेन्द्र मोदी वडोदरा और वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद वाराणसी सीट अपने पास रखेंगे और वडोदरा सीट खाली करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में राजनाथ ने कहा कि बीजेपी को 272 सीटें दीजिए। उन्होंने कहा कि पीएम बनने के बाद मोदी देश को उंचाईयों पर ले जाएंगे। मेरी जन्मभूमि उनकी कर्मभूमि बनेगी। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले ही देश ने पीएम चुन लिया है। राजनाथ ने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देश के कई हिस्सों का भ्रमण करने के बाद पाया कि लोग महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को लोग उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं। राजनाथ ने कहा कि देश ने मतदान से पहले ही अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है।

गौरतलब है कि राजनाथ पहले भी कई बार साक्षात्कारों में कह चुके हैं कि बहुमत आने पर नरेन्द्र मोदी ही पीएम बनेंगे। राजनाथ को सफाई देने की जरूरत इसलिए भी पड़ी, क्योंकि इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा अध्यक्ष खुद को पीएम पद पर काबिज करने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया।

error: Content is protected !!