सटृटा बाजार को शक, बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा

bjp logoनरेंद्र मोदी दावा कर चुके हैं कि राजीव गांधी की सरकार के बाद इस बार सबसे मजबूत सरकार बनेगी, लेकिन सट्टेबाज इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। उनका मानना है कि बीजेपी को साफ बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में जब मोदी पीएम पद के लिए पूरे देश के पसंदीदा बने हुए हैं, सट्टेबाज नहीं मानते हैं कि बीजेपी को 272 सीटें मिल पाएंगी। सट्टेबाजों का कहना है कि बीजेपी को ऐसी सरकार बनाने का मौका नहीं मिलेगा, जिसमें सहयोगियों का कम हस्तक्षेप हो। मालूम हो कि आखिरी बार 1984 में राजीव गांधी के वक्त कांग्रेस को पूरी मेजॉरिटी मिली थी। भारत में सट्टा बाजार में काम करने वाले लोगों के अनुसार बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 244 सीटें हासिल कर पाएगी। इस नंबर की बदौलत पार्टी एनडीए के सहयोगियों के साथ आराम से सरकार बना लेगी। मार्केट में बाजी लगाने वाले ज्यादातर लोग बीजेपी पर 242 से 244 सीटों पर दांव खेल रहे हैं। यदि सट्टा बाजार में बीजेपी पर लगाई गई 242 सीटों से नीचे या 244 सीटों से ऊपर की बोली सही साबित होती है, तो इसकी दोगुनी रकम मिलेगी। जैसे यदि कोई एक लाख रुपये की बाजी लगाता कि बीजेपी 242 सीटों से नीचे रह जाएगी, तो सही साबित होने पर उसे एक लाख ज्यादा मिलेंगे। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सट्टेबाज बीजेपी के 272 सीटें पाने वाली बोली पर कोई रेट नहीं दे रहे हैं। इसी बीच बाजार में बीजेपी के ‘160 क्लब’ की भी चर्चा है। कुछ बीजेपी नेता मोदी को पीएम पद से दूर रखने के लिए कह रहे हैं कि पार्टी 160 सीटें हासिल करेगी। लेकिन सट्टेबाजों का मानना है कि बीजेपी बहुत आराम से 180 के आंकड़े को पार कर जाएगी। मार्केट में ऑफर की जा रही बोलियों के अनुसार बीजेपी की 180 सीट पर लगाई गई बोली में 1 लाख रुपये पर 4,000 रुपये की कमाई होगी। इसके उलट यदि कोई इस बोली पर 6,000 रुपये लगाता है कि बीजेपी 180 सीट हासिल नहीं कर पाएगी, तो सही साबित होने पर उसे एक लाख रुपये मिलेंगे।

error: Content is protected !!