नई दिल्ली / आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी उनके विधायकों पर डोरे डाल रही है। केजरीवाल के मुताबिक बीजेपी ने उनके आठ विधायकों से संपर्क किया है। न्यूज चैनल ‘आज तक’ को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने इन खबरों को खारिज किया कि वह दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने की अब कोई संभावना नहीं है। बीजेपी को विधानसभा भंग करवाकर चुनाव करवाने चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ में जुटी है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी वाले हमारे आठ विधायकों से संपर्क कर रहे हैं। उन विधायकों ने मुझे इस बारे में बताया है। उसे यह सब हरकतें छोड़कर चुनाव करवाने चाहिए।’
पॉलिटिकल ब्लंडर था इस्तीफाः केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को पॉलिटिकल ब्लंडर बताया। उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि लोकपाल बिल पास नहीं करवा पाए और कुर्सी पर बने रहे, तो जनता नाराज हो जाएगी। लेकिन इसका उल्टा हुआ। हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि इस्तीफा देने से जनता नाराज हो जाएगी। वह पॉलिटिकल ब्लंडर था। हमें इस बारे में जनता से भी पूछ लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में कैबिनेट, पार्टी और विधायकों की राय ली गई थी।
लोगों में पॉजिटिव नाराजगी हैः केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग उनकी पार्टी से नाराज है, लेकिन यह पॉजिटिव नाराजगी है। उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि बिजली कंपनियों को केवल केजरीवाल ठीक कर सकता है। बिजली कंपनियों पर सख्ती की जरूरत है। आम आदमी पार्टी के चार सांसदों की संसद में रणनीति के सवाल पर केजरीवाल ने डायलॉग मारते हुए कहा, ‘करप्शन का जनाजा उठाने के लिए चार ही काफी हैं।’