आइये देखें रेल बजट एक नजर में

आज पेश हुए सत्र 2014-15 के रेल बजट के मुख्य बिंदु:

वित्तीय पहलू :
rail_budget2013-14 में सकल यातायात प्राप्तियां ₹ 12,35,558 करोड़ रुपए थी; परिचालन अनुपात 94 प्रतिशत रहा.
– क्रॉस सब्सिडी के ज़रिये माल भाडा लगातार बढ़ाते हुए यात्री भाड़े में बढ़ोतरी न होने से होने वाली हानि की भरपाई होती रही है.
– टैरिफ नीति में तर्कसंगत दृष्टिकोण का अभाव है. प्रति यात्री प्रतिकिमी हानि 10 पैसे प्रति किमी (2000-01) से बढ़ कर 23 पैसे/ किमी प्रति यात्री हानि(2012-13) हो गयी है
– 2013-14 में रेलवे का सामाजिक दायित्व ₹ 20,000 करोड़ था
– हालिया वृद्धि के ज़रिये 8000 कोर्ड रूपए की अतिरिक्त आमदनी की उम्मीद

अब तक हुए निवेश का उपयोग :
– अतीत में परियोजनाओं को पूरा करने से अधिक उन्हें मजूरी देने पर जोर दिया गया.
– पिछले 30 वर्षों में 676 परियोजनाओं, जिनकी लागत 1,57,883 करोड़ थी, को शुरू करने की घोषणा की गयी
– तीस साल से अधिक पुरानी हैं 4 परियोजनाएं जिन्हें अभी पूरा होने का इंतज़ार है.
– फ़िलहाल सभी अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए चाहिए 5 लाख करोड़

रेलवे में एफडीआई और पीपीपी :
– वित्तीय पोषण प्राप्त करने के लिए पीएसयू, निजी निवेश, पीपीपी और एफडीआई जैसे विकल्पों में संभावनाएं तलाशी जाएँगी.
– आपरेशन में छोड़कर, रेलवे परियोजनाओं में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
– दस बड़े स्टेशनों को अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा.
– पीपीपी मॉडल की तर्ज पर फ्रेट पार्क , लोगिस्टिक पार्क आदि बनाने की योजना

बजट के अनुमान :
– ,64,374 करोड़ रुपए के राजस्व
– 1,49,176 करोड़ का व्यय
– माल भाड़े में 4.9% की वृद्धि
– 30,100 करोड़ की वार्षिक योजना के लिए सकल बजटीय समर्थन

यात्रियों के लिए सेवा :
– भोजन की गुणवत्ता पर आईवीआरएस के माध्यम से फीडबैक सेवा का शुभारंभ. खाद्य एसएमएस और फोन पर आदेश दिया जा सकता है.
– व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए चुनिंदा ट्रेनों में कार्य स्टेशनों की पायलट परियोजना
– स्टेशनों की सफाई की निगरानी के लिए सीसीटीवी
– स्टेशनों पर खाद्य अदालत स्थापित की जाएगी
– स्टेशनों और ट्रेनों के लिए आरओ के पीने के पानी की सुविधा
– सभी प्रमुख स्टेशनों पर आराम से किसी भी मंच तक पहुँचने के लिए अलग विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए बैटरी चालित गाड़ियां

सुरक्षा :
-स्वचालित दरवाज़ों के लिए पायलट प्रोजेक्ट
-अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को नज़र में रखते हुए 4000 महिला आर पी ऍफ़ कर्मियों की भर्ती
-ट्रेन में चलने वाले आरपीएफ कर्मियों को मोबाइल फोन दिए जायेंगे

आईटी पहल :
-5 साल में paperless कार्यालय.
-रीयलटाइम सभी ट्रेनों की ट्रैकिंग और रोलिंग स्टॉक
-मोबाइल आधारित गंतव्य सतर्क और जागने कॉल प्रणाली
-स्टेशनों पर डिजिटल आरक्षण चार्ट
-विभिन्न ई वाणिज्य सेवाओं के लिए रसद समर्थन का विस्तार
-जीआईएस मैपिंग के साथ रेलवे की भूमि संपत्ति अंकीयकरण

ई टिकटिंग :
-अगली पीढ़ी ई टिकटिंग प्रणाली में आरक्षण प्रणाली में सुधार.
-2000 टिकट्स प्रति मिनट से बढ़ा कर 7200 टिकेट प्रति मिनट का लक्ष्य
-विशेष ई टिकटिंग प्रणाली, 1.2 लाख उपयोगकर्ताओं एक साथ प्रवेश कर सकते हैं
-ऑनलाइन प्लेटफार्म टिकेट सिस्टम
-पार्किंग सह प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध होने के लिए
-मुंबई अहमदाबाद सेक्टर पर बुलेट ट्रेनों
-औद्योगिक गलियारों में उच्च गति परियोजना. प्रमुख महानगरों एवं विकास केंद्रों को जोड़ने के लिए हाई स्पीड ट्रेनों के डायमंड चतुर्भुज नेटवर्क की स्थापना

कर्मचारी हित :
– कर्मचारी हितकारी कोष के लिए अंशदान 500 से बढ़ाकर 800 रुपये
– मेधावी बच्चों के लिए विशेष योजना.
-तकनीकी और गैर तकनीकी विषयों दोनों के लिए रेलवे विश्वविद्यालय
-इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट स्टडीज के तहत स्नातकों के लिए समर इंटर्नशिप.

error: Content is protected !!