विदिशा। षिवसेना जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कुषवाह ने जानकारी दी है कि आज शनिवार को जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी मध्यप्रदेष के प्रमुख पदाधिकारी के अदेषानुसार मुम्बई के लिए रवाना होंगे। मुम्बई में षिवसैनिक प्रदेष स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने व पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए 27 जुलाई को बैठक आयोजित की गई है। इसमें पार्टी से सम्बंधित संगठन को मजबूत करने व आवष्यक दिषा निर्देष दिए जायेेंगे। वही 27 जुलाई को षिवसेना प्रमुख माननीय उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उन्हें बधाई कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। इस मौके पर षिवसेना विधायक व षिवसेना के सांसद व सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मुम्बई रवाना होने वालों में जिला विदिषा षिवसेना जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कुषवाह, जिला मंत्री नरेष, जिला मंहामंत्री सोनू पेंटर, पुष्पेन्द्र, राजेन्द्र, दीपक, नीरज, सागर, मनोज आदि षिवसैनिक शामिल है।