अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों को बैंक खाता खोलने के निर्देष

urban-body electionsछतरपुर / राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के आय-व्यय का लेखा संधारण करने के उद्देष्य से नवीन बैंक खाता खोलने के निर्देष दिये गये थे, किंतु अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों द्वारा अब तक नवीन बैंक खाते की पास बुक की छायाप्रति सहित सूचना प्रस्तुत नहीं की गई है। अतः कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. मसूद अख्तर ने आयोग के निर्देषानुसार समस्त अभ्यर्थियों से बैंक खाते की जानकारी अविलम्ब प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है।

पत्रकार वार्ता आज
छतरपुर / नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में मीडिया को विभिन्न जानकारी देने के उद्देष्य से कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर द्वारा 20 नवम्बर को दोपहर साढ़े 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चौकसे द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

लेखा टीम के गठन का संषोधित आदेष जारी
छतरपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मसूद अख्तर ने नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत् पूर्व में गठित की गई लेखा टीम का संषोधित आदेष जारी किया है, जिसके तहत पूर्व टीम में षामिल अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थान पर नये अधिकारी-कर्मचारी षामिल किये गये हैं। अब बिजावर नगर पंचायत के लिये गठित लेखा टीम में लेखापाल एल एल अहिरवार 9977135162 एवं उद्यान विकास अधिकारी 9425898364 को षामिल किया गया है। इसी तरह गढ़ीमलहरा के लिये सहायक ग्रेड-3 सतीष अनुरागी 9993517371 एवं सीएसी अरविन्द कुमार चौरसिया 9993833126, हरपालपुर के लिये सहायक ग्रेड-2 नरेन्द्र नाथ सिंह 9424342783 एवं राजस्व उप निरीक्षक महादेव प्रसाद अवस्थी 9425893070, छतरपुर के लिये लेखापाल भगवत प्रसाद सेन 9977902201, बारीगढ़ के लिये सीएसी सुरेन्द्र कुमार पटेल 9617196512 तथा सटई नगर पंचायत की लेखा टीम में सहायक ग्रेड-2 राजेन्द्र कुमार कुषवाहा 9981513107 एवं सहायक ग्रेड-2 उमाषंकर षर्मा 9407005964 को षामिल किया गया है।

मतदान दलों का रेण्डमाईजेषन आज
छतरपुर / नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये नियुक्त किये गये मतदानकर्मियों का रेण्डमाईजेषन 20 नवम्बर को किया जाना है। रेण्डमाईजेषन कार्य कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर, निर्वाचन प्रेक्षकों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सभी संबंधितों से उपस्थिति रहने का आग्रह किया गया है।

मतदानकर्मियों के प्रथम चरण का प्रषिक्षण सम्पन्न
छतरपुर / नगरीय निकाय निर्वाचन के सफल संचालन हेतु अनुभाग स्तर पर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रथम चरण का प्रषिक्षण प्रदान किया गया। इसी क्रम में आज लवकुषनगर एवं राजनगर में संबंधित अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मतदानकर्मियों को निर्वाचन एवं मतदान व्यवस्था के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से वांछित जानकारियां प्रदान की गईं। मतदानकर्मियों के द्वितीय एवं अंतिम चरण का प्रषिक्षण 24 एवं 25 नवम्बर को सम्पन्न होगा।

ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य आज से प्रारंभ
छतरपुर / नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का डाटा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मषीन में फीड करने का कार्य आज से षुरू होगा। कैण्डसेट कार्य महल रोड स्थित पुरानी तहसील के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। नगरीय निकायों बारीगढ़, हरपालपुर, राजनगर, सटई, महाराजपुर, चंदला, गढ़ीमलहरा, बड़ामलहरा, खजुराहो एवं बिजावर के लिये 20 नवम्बर को कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। इसी तरह 21 नवम्बर को नौगांव, लवकुषनगर एवं बक्स्वाहा नगरीय निकाय के लिये तथा 22 नवम्बर को नगर पालिका छतरपुर हेतु कैण्डसेट कार्य किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चौकसे ने कैण्डसेट कार्य के दौरान सभी संबंधितों से उपस्थित रहने की अपील की है।

डी पी द्विवेदी निर्वाचन तैयारी पूर्ण कराने हेतु अधिकृत
छतरपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मसूद अख्तर ने नाम निर्देषन पत्रों की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत षेष रह गयी निर्वाचन तैयारी पूर्ण कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी डी पी द्विवेदी को अधिकृत किया है। श्री द्विवेदी की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेकटर बी के पाण्डेय उक्त कार्य संपादित करेंगे।

error: Content is protected !!