कॉग्रेस विनाष करती है, भाजपा विकास करती है

shivDSC_0146छतरपुर – आज दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेष के मुख्य मंत्री षिवराज सिंह चौहान जैसे ही हेलीपेड पर पर उतरे की नगर पालिका नौगॉव अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याषी श्रीमती अभिलाषा षिवहरे ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया । उसके बाद मुख्यमंत्री ने रोड ष्षो करते हुए तहसील चौराहा होते हुऐ राष्ट्रीय मार्ग से गुजरते हुए सभा स्थल गर्ल्स स्कूल चौराहा पर पहुॅचे ।
जहॉ उन्होने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि नौगॉव मेरा गॉव है, मै ऐसे ही आया हॅू मुझे बुलाने की आवष्यकता नही है इंजीनियरिंग कालेज की बात आई हमने कॉलेज दिया, बापू महाविद्यालय की मॉग हमने पूरी की । जो मैं कहता हॅू मै उसे पूरा करता हॅू । मेरी सॉसे जनता के लिए चलती है । पेयजल के लिए 36 करोड़ की राषि स्वीकृत होकर आ चुकी है । इस योजना के पूरे होते ही रोज पानी मिलेगा । भॉजे मॉगते है , मामा कभी इन्कार नही करता है । हरित नौगॉव के लिए मुख्य मंत्री जी ने कहा कि योजनायें तैयार करों, पैसा हम देगें । डिवाइडर चुटके बजते ही बन जायेगें । चौराहा का सौर्न्यकरण किया जायेगा । जो मॉगोगें मैं पूरा करूॅगा ।
मुख्यमंत्री षिवराज सिंह ने सभा में आगे कहा कि कॉग्रेस विनाष करती है , भाजपा विकास करती है । डीजल पेट्रोल के दाम गिर रहे है, कॉग्रेस गिर रही है टूट रही है , ऐसी पार्टी को बोट देने की आवष्यकता नही है । प्रदेष में युवा ठेकेदारी योजनायें बनाई जायेगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा , तथा मैदानी प्रषिक्षण दिया जायेगा । इस पवित्र धरती को गरीब नही रहने दॅूगा । युवा उधमी योजना तैयार की गई है जिसके अंतर्गत लाखो बच्चो को रोजगार मिलेगा। उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से लोन मिलेगा जिसकी गांरटी सरकार देगी। विकास करके इतिहास बदला है आप नगर पालिका अध्यक्ष पद की शजपा प्रत्याषी अभिलाषा षिवहरे को भारी मतांे से विजय बनाकर इतिहास रचें ।
गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान का प्रेस क्लब की ओर से ष्षाल श्रीफल व ष्षील्ड देकर सम्मान किया ।

error: Content is protected !!