देवी नागरानी के निवास स्थान पर साहित्यकारों की काव्य गोष्टी

photo 5Shaad Bदिनांक मंगलवार 9 दिसम्बर २०१४ , मुंबई बांद्रा में देवी नागरानी जी के निवास स्थान पर कर्नाटक से पधारे जाने माने अदीब शायर, अनुवादक एवं समीक्षक श्री शाद भागलकोटी जी के सम्मान में गोष्टी का आयोजन हुआ। वे इस शाम की महफिल के मुख्य महमान रहे। श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल (नेवटिया) की अध्यक्षता, व मुख्य महमानों की हाज़िरी में काव्य सरिता, गीत ग़ज़लों, हास्य रस की मिली जुली महक से भरपूर गोष्टी सम्पन्न हुई, जिसके संचलन की डोर इस बार थामी कुमार जैन ने। एक सद्भावना भरे साहित्य का का माहौल रहा।
इस गोष्टी में शामिल अंजुमन संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख शायर खन्ना मुजफ्फरपुरी, दोहकार वनमाली चतुर्वेदी, श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल, ग़ज़ल को अलग ऊँचाइयाँ दे रही शायरा हेमा दासानी, उर्दू की ग़जालकारा नईमा इम्तियाज़, सुषमा सेनगुप्ता, नज़मा, कुमार जैन, दिनेश मिश्र बैसवारी एवं रहीम भाई शामिल रहे उन्होने अपनी रचनाओं का रसवादन करवाया। डॉ. संगीता सहजवानी ने इस बार अपनी लम्बी कविता का पाठ करके वाह वाह बटोरी। देवी जी ने एक गीत-ग़ज़ल का पाठ किया। कुमार जैन ने इस शाम को अपने खास अंदाज़ व शैली में संचालन किया और बेशुमार शेरों से फिज़ाओं को महका दिया। सुरमई शाम सभी रंगों को समेटते हुए सम्पन्न हुई।

error: Content is protected !!