घट रहा है मोदी का जादू, झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर में घटे वोट

modiनई दिल्ली / झारखंड और जम्मू-कश्मीर में अपने प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने भले ही खुशी जाहिर की हो और इसका सेहरा प्रधानमंत्री मोदी के सिर बांधा हो लेकिन आंकड़े दिखा रहे हैं कि मोदी सरकार बनने के छह महीने के भीतर हुए चुनाव में दोनों राज्यों में बीजेपी का वोट शेयर अच्छा खासा घटा है। चूंकि दोनों राज्यों में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा था और उनके नाम पर वोट मांगे गए। यानी बीजेपी को उम्मीद थी कि लोग मोदी के नाम पर वोट देंगे लेकिन जम्मू-कश्मीर के हिंदू बहुल इलाकों में भी बीजेपी के वोट लोकसभा चुनाव के मामले कम हुए हैं।
छह महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जम्मू-कश्मीर की छह में तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी। राज्य के 32 फीसदी वोटरों ने उसे वोट दिया था। लेकिन, मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में यह वोट शेयर घटकर 23 फीसदी रह गया है। अब अमित शाह इस बात पर खुश हो सकते हैं कि उनकी पार्टी राज्य की सबसे ज्यादा वोट पाने वाली पार्टी बन गई है।
यह सच है कि 2008 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है। 2008 में उसे 12 फीसदी वोट मिले थे और उसकी बस 11 सीटें थीं। इस बार बीजेपी ने 23 फीसदी वोट पाकर 25 सीटें जीती हैं। लेकिन सच यह है कि 9 फीसदी वोटर ऐसे हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया लेकिन इस बार नहीं। यहां तक कि लद्दाख में भी बीजेपी को कम वोट मिले हैं।
छह महीने पहले जब लोकसभा चुनाव हुए थे उस वक्त बीजेपी 54 विधानसभा सीटों में नंबर वन रही थी। उसे 41 फीसदी वोट मिले थे और 14 में से 12 सीटें उसने जीती थीं। पीएम मोदी के भारी प्रचार के बावजूद छह महीने में 9 फीसदी वोटर बीजेपी छोड़ गए। विधानसभा में उसे 32 फीसदी वोट मिले।
हालांकि जम्मू-कश्मीर की तरह यहां भी पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है।

error: Content is protected !!