उप्र छावनी परिषद चुनाव : प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भाजपा हारी

modiलखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में मिली शानदार सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मिशन 2017 की तैयारियों को जोरदार झटका लगा है। छावनी परिषद चुनाव के परिणाम में भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में भाजपा को 8 तथा राजनाथ सिंह के लखनऊ में 7 में से एक भी सीट नहीं मिली। इन सभी सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। लखनऊ में छावनी परिषद की आठ सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे। उधर, वाराणसी में सात में से एक भी सीट पर भाजपा प्रत्याशी नहीं जीता। अब वहां पर भाजपा का प्रतिनिधित्व खत्म हो गया है।
बरेली में हालांकि सात में से चार सीटों पर निर्दलीय तथा तीन पर भाजपा ने जीत दर्ज की।
छावनी परिषद के चुनाव में भाजपा की बुरी हार के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा़ॅ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि वाराणसी तथा लखनऊ को छोड़कर अन्य स्थानों पर भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सिम्बल पर चुनाव न होने के कारण भाजपा को वाराणसी व लखनऊ में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

error: Content is protected !!