लखनऊ -31 जनवरी 2015 सुपरस्टार रवि किशन और मेधज प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई ‘२ का ट्रेलर लांच लखनऊ के मेधज टावर्स में किया गया .इस मौके पर सुपरस्टार रवि किशन एवं फिल्म की हीरोइन शिंजिनी कुलकर्णी के साथ साथ मेधज प्रोडक्शन के चैयरमेन समीर त्रिपाठी भी उपस्तिथ थे.इस समारोह के मुख्य अतिथि नवनीत सहगल जो उत्तर प्रदेश के फिल्म संघटन के प्रमुख सचिव है उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा और पसंद किया .नवनीत सहगल ने बताया की ” ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २’ फिल्म बहुत ही अच्छी फिल्म है इस फिल्म को सरकार सब्सिडी भी दे रही है और दर्शको को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी’’ .
इस फिल्म का ट्रेलर भारत के अलावा मोरेसियस और अन्य कई देशो में चलाया जाएगा.इस बात पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी खुसी जाहिर की और इस फिल्म से जुड़े सभी लोगो को इस फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाये भी दी.इस फिल्म के माध्यम से उत्तर प्रदेश में एक क्रांतिकारी शुरुवात होने जा रही है क्योंकि इस फिल्म में नए प्रतिभाओ को मौका दिया गया है जिसके चलते अब आगे बनने वाली कई फिल्मो में भी नए लोगो को फिल्म में शामिल किया जाएगा ,साथ ही साथ सुपरस्टार रवि किशन के यूपी में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव पर भी यूपी सरकार द्वारा मंजूरी दे दी चुकी है इसलिए अब लोगो को मुंबई काम की तलाश में नहीं आना पड़ेगा क्योंकि यूपी में फिल्म सिटी बन जाने के बाद वहाँ के कलाकारों को वही रहकर अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा.
अपनी फिल्म के प्रोमो लांच के मौके पर रवि किशन काफी खुश थे और उन्होंने बताया की ”आज मेरी फिल्म का ट्रेलर लॉच हुआ है और मुझे बेहद ख़ुशी है की लोगो ने ट्रेलर को बहुत पसंद किया और मुझे पूरी उम्मीद है की मेरी इस फिल्म का ट्रेलर हर कोई देखे और बहुत जल्द मैं अपनी इस फिल्म का म्यूजिक लॉच करने जा रहा हूँ उम्मीद है की दर्शक इस फिल्म के गानो को भी पसंद करेंगे .इस फिल्म के बाद बहुत जल्द मेरी फिल्म ‘रक्तभूमि ‘ भी प्रदर्शित होनेवाली है’’.
इस अवसर पर रवि किशन ,शिंजिनी कुलकर्णी,अनारा गुप्ता, आशीष महेश्वरी समीर त्रिपाठी ,पी .आर.ओ संजय भूषण पटियाला ,मनोज श्रीवास्तव और पवन दुबे भी उपस्तिथ थे.
SANJAY BHUSHAN PATIYALA
HUNGAMA MEDIA GROUP
(PR AGENCY)
Mob.: +91– 9320886866/ 9386523362
Email: hungamamediagroup0@gmail.com
Website: patliputranews.com