मॉडलिंग से फिल्मो में कदम रख रहे हैं सिराज

s 1मुंबई / फ़िल्मी दुनिया में नित नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं जो अपनी मेहनत और किस्मत से कुछ तो नाम कमाते और सफल होते हैं और कुछ अपनी किस्मत के आगे हार कर कोई नई लाइन ही पकड़ते हैं।  अजीब हैं यह माया नगरी मुंबई इस बार हम बात कर रहे हैं मॉडलिंग से फिल्मो में कदम रख रहे मॉडल और अभिनेता सिराज की जो मुंबई में ही जन्मे और पढ़े पले बढे दिखने में हसमुख चेहरा और जिम से बनाया शरीर अपने मॉडलिंग से फिल्मो में कदम रखने वाले सिराज बताते हैं।  में जब पढाई करता था तभी से जिम में कसरत के लिए जाता था बाद में मेरे जिम में ट्रेनर के रूप में काम करता था।  फिर साथ-साथ में स्ट्रगलिंग भी करता था फिर धीरे-धीरे मॉडलिंग में आया तब मेने जिम में ट्रेनिंग देना छोड़ दिया और अपना ध्यान मॉडलिंग में लग दिया।  फ़िल्मी लाइन में आने के बाद से कई अच्छे अच्छे लोगो से मिलना हुआ और मुझे काम मिलना शुरू हुआ। फिलहाल निर्माता निर्देशक और  लेखक महेश उपाध्याय के साथ एक फिल्म में काम करने का मौका मिला हैं जिसको लेकर काफी ख़ुशी महशुस हो रही हैं ।

Jagdish sen panawara

error: Content is protected !!