जहां खरीदकर लाई जा रही हैं दुल्हनें

भिवानी: लगातार गिरते लिंगानुपात के कारण ये हालात यह बन गए है कि हिसार प्रदेश में दूसरे प्रांतों से दुल्हनों को खरीद कर लाया जा रहा है। आसपास के कस्बों में बहुएं न मिलने के कारण लोगों को दूसरे प्रांतों की तरफ रुख कर रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्वे में कई चौकाने वाले आंकड़े सामने आए। 2010 से दिसंबर 2011 तक जिले में करीब छह हजार 511 शादियां हुई हैं।

इनमें 423 परिवारों को प्रदेश में दुल्हनें ही नहीं मिली। प्रवासी दुल्हनों जिले में किस हाल में रह रहीं हैं इसका पता लगाने के लिए विभाग ने सर्वे कराया था। विभाग को शिकायतें मिल रहीं थीं कि हरियाणा में बाहरी राज्यों की महिलाएं खुश नहीं हैं। ये दुल्हनें असम के बोरी गांव, यूपी, महाराष्ट्र व हिमाचल के ऐसे गांव से लाई गई हैं जहां अपेक्षाकृत अधिक गरीबी हैं और रोटी व सम्मानजनक जिंदगी उन्हें यहां खींच लाई।

error: Content is protected !!