सैमसंग के 8 स्मार्टफोन पर लग सकता है बैन

पेटेंट उलंघन मामले में कोर्ट से जीत दर्ज करने के बाद टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी एप्पल ने सैमसंग के 8 स्मार्टफोन को बंद करवाने की मांग की है। कंपनी ने सोमवार को फेडरल जज के सामने 8 स्मार्टफोन्स की लिस्ट पेश की, जिस पर वह तुरंत प्रभाव से बैन लगवाना चाहती है।

पेटेंट का उलंघन करने वाले प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में सैमसंग के 28 प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। इनमें से कई तो बाजार से पहले ही हटाए जा चुके हैं। अब एप्पल ने नई लिस्ट जारी कर सैमसंग के 8 स्मार्टफोन सेट्स को तुरंत अमेरिकी बाजार से हटाने की माग है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री के मामले पर कोर्ट का फैसला 20 सितंबर को आएगा।

एप्पल ने जिस 8 फोन्स को बैन कराने की मांग की है उनके नाम हैं–

1. गैलेक्सी एस 4जी

2. गैलेक्सी एस2, एटी एंड टी

3. गैलेक्सी एस2 इपिक 4जी

4. गैलेक्सी एस शोकेस

5. ड्रॉयड चार्ज

6. गैलेक्सी प्रिवेल

7. गैलेक्सी एस-2

8.गैलेक्सी एस2-टी

error: Content is protected !!