ए.टी.डी.सी में कैंपस सिलेक्शन कार्यक्रम आयोजित

DSC01505सिरसा, 23 फरवरी।  ए.टी.डी. संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षाणार्थियों के लिए स्थानीय पुराने डी.आर.डी.ए भवन में अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सैंंटर स्मार्ट स्किल कैंप में ओढ़ा की प्रसिद्ध यूनिफॉर्म निर्माता ड्रेसिंग सैंस कंपनी द्वारा संस्थान में रोजगार मेलेे का आयोजन किया गया, जिसमें 12 लोगों का साक्षात्कार किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. प्रियदर्शी जारूहार ने बताया कि इस सिलेक्शन कैंपस में कंटिग मास्टर 1, सूटिंग टेलर 2, शर्टिंंग टेलर 2, होजियरी टेलर 1 वर्ग के लिए चयन किया गया। ड्रेसिंग सैंस के फाउंडर पार्टनर ने सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉ. जारूहार ने कहा कि आगामी मंगलवार को एसएमजी पोश ट्रू इंटरप्राइजेस प्रा.लि. सिरसा द्वारा क्वालिटी चेकर तथा ऑटोमेटिक सिलाई मशीन आप्ररेटर के 4-4 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की डीआरडीए व बीआरजीएफ स्किम के तहत फूलकां स्थित एटीडीसी कौशल विकास हेतू सिलाई व वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अपना अहम् योगदान दे रहा है। संस्थान के गुडग़ांव स्थित मुख्यालय परिधान विकास भवन के द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षाणार्थियों को स्वावलंबी बनाने के लिए साक्षात्कारों का आयोजन किया जाता है। इस कैंपस साक्षात्कार को सफल बनाने के लिए लैक्चरार गुरपाल सिंह, फैक्लिटी जितेंद्र कंबोज, सीमा रानी, ज्योति रानी व मीनू भट्टी इत्यादि की अहम् भूमिका रही है।

error: Content is protected !!