दिल्ली में आधे हुए बिजली के दाम, पानी मुफ्त

36 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
arvind_kejriwalनई दिल्ली/  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिजली के दाम पचास फीसद कम करने का एलान किया है। अब प्रतिमाह 400 यूनिट तक बिजली कम दाम पर मिलेगी। साथ ही, महीने में बीस हजार लीटर तक पानी भी मुफ्त मिलेगा।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि नई दरें एक मार्च से लागू होंगी। उनके मुताबिक, दिल्लीवासी बिजली और पानी की बढ़ीं दरों से परेशान थे। अब उन्हें राहत मिलेगी। सरकार के इस कदम से राजधानी के 36 लाख परिवारों को फायदा होगा। हमने जो वादा किया उसे पूरा भी किया।दिल्ली में 400 यूनिट से कम बिजली बिल पर तकरीबन 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इससे 90 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा। 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल भरना होगा। 200 यूनिट तक दो रुपये प्रति यूनिट देना होगा। दो सौ एक से चार सौ यूनिट की खपत पर 2.98 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल लगेगा।सिसोदिया ने 20 हजार लीटर पानी भी फ्री देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा। इससे 18 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। इसके लिए इस साल 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। बजट में इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर बिजली और पानी के दाम घटाने का वादा किया था।

error: Content is protected !!