मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ेगा निर्वाचन आयोग

aadhar-cardनई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ेगा। राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा, क्योंकि अभी सभी नागरिकों को आधार कार्ड नहीं दिया गया है।
गौड़ा ने कहा, “चुनाव आयोग एपिक (इलेक्टॉनिक प्राइवेसी इंफॉर्मेशन सेंटर) कार्ड को आधार से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। जहां तक आधार का सवाल है यह पूरे देश में सभी लोगों के पास उपलब्ध नहीं है, फिर भी एक-एक करके इसको संज्ञान में लिया जाएगा।”

error: Content is protected !!