सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर में वार्षिक समारोह सम्पन्न

20150325_15251120150325_15295920150325_161802विदिशा /  सरस्वती षिषु / विद्या मंदिर केषवनगर टीलाखेडी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे ड्रॉ जे0 एस0 चौहान ने भैया/बहिनो को पुरस्कार वितरित किये । तथा अपने अतिथि उद्बोधन मे कहा कि- ‘‘बच्चो से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नही होता, इनको पढ़ाना, लिखाना व आगे बढ़ाना संस्था का दायित्व है । ’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्मनारायण जी चतुर्वेदी ने की व उन्होने अपने उद्बोधन मे ‘‘ बच्चों को सदा अपनी उन्नति की ओर अग्रसर रहने के लिये प्रेरित किया ’’ पुरस्कार वितरण समारोह के अर्न्तगत (चित्रकला, रंगोली, निबंध, स्वरचित कविता, गीतापाठ, अंत्याक्षरी, तात्कालिक भाषण, एकल अभिनय, प्रष्नमंच, शास्त्रीय नृत्य, व्यक्तिगत गीत, तबला वादन, विज्ञान चलित-अचलित मॉडल तथा विद्यालय की नैमित्यिक गतिविधियों, अनेकानेक उत्सव, कक्षा सज्जा, गणवेष सज्जा, बस्ता सज्जा आदि) इसके अतिरिक्त षिषु वर्ग के खेल आदि में क्रमषः स्नेहा शर्मा, विनिता ठाकुर, विकास मीना, प्रिया सोनी, नीलू नरवरिया इत्यादि भैया/बहिनो को पुरस्कार वितरित किए गए ।
विद्यालय की बहिनों द्वारा इस अवसर राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी कुलश्रेष्ठ ने पुरस्कृत सभी भैया/बहिनो को शुभकामनाऐं दी तथा आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा ।
कार्यक्रम संचालन सुश्री रिचा उपाध्याय द्वारा किया गया ।
मनोज कुमार तिवारी
प्रसार प्रसार प्रमुख

error: Content is protected !!