इनरव्हील क्लब डायमण्ड सेवा का मंदिर है

चार्टर मान्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न
chartar pradanbhasanनीमच। इनरव्हील क्लब डायमण्ड सेवा का मदिंर है क्योंकि इसमें हम दुसरो के दुख दूर करने की प्रार्थना करते है। हम सकारात्मक सौच के साथ सेवा का प्रयास करे चाहे वह छोटा क्यों नही हो, क्योंकि कण -कण से ही मण बनता है। ये बात इनरव्हील क्लब डायमण्ड की चेयरमेन श्रीमती प्रभा पोखरना ने कही वे इनरव्हील क्लब डायमण्ड के रोटरी सामुदायिक भवन में 15 अपै्रल बुधवार को आयोजित चार्टर उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। श्रीमती पोखरना ने कहा हक चार्टर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद क्लब इंटरनेशनल क्लब की सदस्यता सेवा कार्याे से जुड गए महिला एवं परिवार को सम्भालने के साथ समाज के पीडित वर्ग की सेवा करती है यह सच्ची ईश्वर सेवा है। स्भी से सहयोग से इनरव्हील टीम भावना से कार्य कर रहे है यही क्लब की सफलता है सहयोग से ही मानवता कि सेवा होती है। एकता से ही संगठन समाज की सेवा कर पाता है। इनरव्हील डायमण्ड को नाम पहचान मिली है। संगठन से व्यक्तित्व निर्माण और विराम में सहायता मिलती है। इनरव्हील क्लब में संगठन की श्रंखला बनी हुई है। इसमें सम्मान के साथ सेवा का अवसर मिलता है। पद पर रहकर क्लब में गर्व नही करे बल्की सरल मित्रतापूर्ण व्यवहार करे क्लब को असत्य से सत्य की ओर ले जाना है। सभी को सुखी करने का प्रयास करे। दुख के कष्ट से हमे शांति मिल सकती है यदि हम दुसरो की शांति के लिए प्रार्थना करे तो हमे आत्मा सन्तुष्टी मिलती है। अध्यक्ष सपना जैन ने कहा कि हम ऐसे सेवाकार्य करे कि असहाय गरीब बच्चों की सेवा कर उन्हे आगे बढाए जरूरतमंदो को उचित समय पर सहायता मिलना चाहिए इसके लिए क्लब का प्रयास सरहानीय है। बाधा से हम सहज होकर आगे बड़े। यदि हम साहस के साथ कार्य करे तो आगे बढ़ते ही जायेंगे। महिलाएं पापड़, बड़ी, सिलाई उद्योग जैसे छोटे छोटे लघु उद्योग का प्रशिक्षण देकर महिलाआंे को सशक्त बना सकते है।
क्लब को चार्टर प्रस्तुत करना कानूनी मान्यता मिलती है, इससे सेवा गतिविधियांे में सरलता आ जाती है। वृद्धो की सेवा ही क्लब का लक्ष्य है छोटे बच्चो को शिक्षा दिलाना ही समाज की सच्ची सेवा है। एडीटर संगीता जोशी भी मंचासीन थी।
इनका किया सम्मान
इनरव्हील क्लब डायमण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों द्वारा इनव्हील डिस्ट्रिक चेयर पर्सन श्रीमती प्रभा पोखरना इनव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती अलका खण्डेलवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पार्षद श्रीमती मीना जायसवाल, श्रीमती रानीराणा लेखारानी हिंगण, आशा सांभर, संगीता जारोली, मंजु मण्डोवरा, ममता गर्ग, दीपमाला अग्रवाल, रचना गर्ग, अन्नु धानुका आदि को पुष्प प्रदान कर सम्मानीत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा लाईट द पथ विषय पर आधारित चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों द्वारा बनाए गए चित्रो की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे श्रीमती पोखरना ने देखकर कला को और निखारने की बात कही।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश सोडानी, रोटरी क्लब डायमण्ड नीमच के हेमन्त भण्डारी, कमल मंगल, आलोक मालु, महावीर जैन, अल्का मंगल, सुलेखा मित्तल, कोषाध्यक्ष अंजली भण्डारी, आईएसओ श्रीमती अन्जु गोयल, एडीटर दीपिका मित्तल, अर्पीता सोनी, मीणा मुनेत, डिम्पल सोनी, अल्पा सिंहल, तृप्ती गर्ग, लक्ष्मी शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अन्नु गर्ग एवं अन्जु गोयल ने संयुक्त रूप से किया। तथा आभार सचिव अल्का मंगल ने माना।
स्वागत गीत छाया रहा
इनरव्हील क्लब डायमण्ड के चार्टर वितरण समारोह के दौरान जब क्लब की सदस्य श्रीमती अर्पिता सोनी, डिम्पल सोनी, अल्पा सिंहल एवं ममता सिंहल द्वारा मॉ शारदेय की सरस्वती वंदना, स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जो पुरे कार्यक्रम के दौरान छाया रहा।

जलमंदिर का किया लोकार्पण
इनरव्हील क्लब डायमण्ड नीमच द्वारा महू रोड पर भीषण गर्मी में राहगीरो की प्यास मिटाने के उद्देश्य से जल सेवा प्रकल्प के अंतर्गत फिल्टर पानी की एक जलमंदिर का उद्घाटन डिस्ट्रिक चेयर पर्सन प्रभा पोखरना द्वारा रिबिन खोलकर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सपना जैन, सचिव अल्का मंगल सहित क्लब से समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
Santosh Gangele

error: Content is protected !!