रंगई मंदिर में श्री मारूति यज्ञ, महाभिषेक का आयोजन 29 से

लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धास्थली है यह आस्थाधाम
vidisha samachar 02विदिषा – स्थानीय वेत्रवती तट पर रंगई रेल्वे ओवर-ब्रिज के निकट श्री दादाजी मनोकामनापूर्ण सिद्ध श्री हनुमानजी महाराज का मंदिर विषिष्ट आस्थाधाम है। लाखों श्रद्धालुओं की इसी श्रद्धास्थली में विगत 22 वर्षो की भांति इस वर्ष भी बुधवार 29 अपै्रल से सोमवार 4 मई तक श्री मारूति महायज्ञ एवं श्री मारूति महाभिषेक का विराट आयोजन किया गया है। यह विषाल आध्यात्मिक आयोजन अनंतश्री विभूषित परम सिद्ध संतश्री पूज्य महामण्डलेष्वर रामायणी श्री विष्वंभरदासजी शास्त्री महाराज की सद्प्रेरणा से होने जा रहा है। आचार्य पं. रामानारायणजी शास्त्री यज्ञाचार्य होंगे। श्री हनुमत चरित्र पर सुविख्यात प्रवचनकर्ता पं. रामाधार उपाध्याय विषेष व्याख्यान देंगे। भारत राष्ट्र सहित समुचे विष्व की भीषण विभीषिकाओं से मुक्ति तथा विष्व शांति हेतु यह विषिष्ट आयोजन होने जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार बुधवार 29 अपै्रल को सर्व प्रायष्चित जल मंगलयात्रा, श्री गणेष पज्वाड़ पूजन, मण्डप प्रवेष सहित श्री यज्ञ-हवन तथा श्री हनुमानजी महाराज के महाभिषेक का शुभारंभ होगा। आगामी दिवस गुरूवार 30 अपै्रल से यज्ञ-हवन, पूजन तथा श्री मारूति महाभिषेक जारी रहेगा। यह क्रम 4 मई सोमवार को पूर्णाहुति, प्रसादी वितरण सहित मंगल समापन तक जारी रहेगा। इस विषिष्ट आयोजन के संबंध में मो. नं. 091790-26137 तथा 97523-41234 पर संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!