कल्याण सिंह के बेटे ने महिला नेता को दी गाली!

rajveerबीजेपी की बृज क्षेत्र की वरिष्ठ महिला पदाधिकारी ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे और एटा सांसद राजवीर सिंह पर गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप लगाया है । मामला 17 मई को मोदी की रैली की तैयारी को लेकर हुई मीटिंग के दौरान का है। इसकी लिखित शिकायत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक की गई है। हालांकि राजवीर आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। मोदी की मथुरा के नगला चंद्रभान में सोमवार को रैली है। इसकी तैयारी को लेकर 17 मई को बैठक थी जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश सहित यूपी प्रभारी ओम माथुर और दूसरे प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद थे। बृज क्षेत्र की उपाध्यक्ष मीना कुमारी का कहना है कि ‘क्षेत्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग खत्म होने के बाद अलीगढ़ जिलाध्यक्ष देवराज सिंह से वह बात कर रही थीं। इस बीच राजवीर वहां आ गए और गाली-गलौच करने लगे।’ मीना कुमारी 25 वर्षों से पार्टी में हैं और वह अलीगढ़ बीजेपी की जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही 2007 में पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

उनका कहना है कि 21 मई को उन्होंने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश को मामले की लिखित शिकायत की है। साथ ही पोस्ट से राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री सुनील बंसल को भी शिकायत भेज दी है। सांसद राजवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने देवराज सिंह और मीना कुमारी की बात में हस्तक्षेप किया था लेकिन कहीं कोई विवाद नहीं हुआ था। वहीं, पार्टी के दूसरे पदाधिकारी भी मीना कुमारी के साथ अभद्रता की पुष्टि कर रहे हैं। इस संदर्भ में जब यूपी प्रभारी ओम माथुर से पूछा गया तो उन्होंने शिकायत मिलने से अनभिज्ञता जता दी।

error: Content is protected !!