अब राहुल का मोदी के योग पर हमला

rahulतू डाल-डाल, तो मैं पात-पात… कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ इसी अंदाज में हमलावर हैं। विवादित सूट और विदेश यात्राओं के बाद राहुल ने अब मोदी पर योग को लेकर हमला बोला है।
पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान शनिवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान योग पर है, जबकि लोग रोजगार मांग रहे हैं
उन्होंने कहा, ‘सरकार को एक साल हो चुका है। सैनिक रो रहे हैं और अनशन की धमकी दे रहे हैं। सरकार को बताना चाहिए कि वह ‘वन रैंक, वन पेंशन’ स्कीम कब लागू कर रही है… लेकिन मोदी जी से पूछिए तो वह कहते हैं कि मैं योग करने में व्यस्त हूं। बाद में पूछिए।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इन दिनों बेहद सक्रिय हैं। वह सोशल साइट्स के जरिए योग के बारे में लगातार जागरूकता फैलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार 21 जून को दिल्ली में योग पर एक बड़ा आयोजन करने जा रही है।
इससे पहले राहुल गांधी ने कोलकाता से करीब 25 किमी दूर हुगली जिले में वेलिंग्टन जूट मिल में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।
राहुल ने कहा कि वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही पश्चिम बंगाल के लोगों का विकास करने में नाकाम रहे हैं और सिर्फ कांग्रेस ही राज्य को विकास के पथ पर वापस ला सकती है। राहुल ने राज्य में सीपीएम नीत वाम मोर्चा के 34 साल के शासन का हवाला देते हुए कहा, ‘वाम मोर्चा ने बंगाल में विकास पर ब्रेक लगा दिए।’
उन्होंने कहा, ‘तब लोगों को लगा कि तृणमूल कांग्रेस आएगी और राज्य को आगे ले जाएगी। लेकिन (2011 में) सत्ता में आने के बाद इसने भी विकास पर ब्रेक लगा दिए… गतिरोध जारी है।’
कर्मचारियों के साथ संवाद के दौरान राहुल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याएं संसद में उठाएंगे। राज्य में कांग्रेस को सत्ता में लाने का आग्रह करते हुए राहुल ने कहा, ‘सिर्फ कांग्रेस ही बंगाल में विकास पर लगा ब्रेक हटा सकती है और विकास की गाड़ी को आगे ले जा सकती है।’
कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 1977 में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई थी और तब से वह लगातार अपना जनाधार खोती रही है, पहले वाम मोर्चा के हाथों और फिर तृणमूल कांग्रेस के हाथों।

error: Content is protected !!