फ़िल्म हम सब उल्लू है की टीम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर अायोजित जुहू बीच सफ़ाई अभियान में लोखंडवाला से जुहू बीच महात्मा गांधी प्रतिमा तक साइकल से अाने वाले साथियों का सम्मान करते हुए फ़िल्म के अभिनेता गेवी चहल ( यशराज फ़िल्मस एक था टाइगर फ़ेम )साथ में खड़े फ़िल्म के लेखक,निर्देशक टी मनवानी अानंद तथा सहयोगी निर्देशक-तारिक भट्ट तथा सह अभिनेता सदीप मलानी ( फ़िल्म में संदीप भगत के रोल मे )