महात्मा गांधी प्रतिमा से प्रारम्भ किया गया जिसमे स्कूली छुटियाँ होने के कारण कई बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया फिल्म हम सब उल्लू है की टीम ने फिल्म के अभिनेता गेवी चहल ( यशराज फिल्म्स -एक था टायगर फेम )अभिनेत्री वंदना,अनु ,संदीप मलानी एवं लेखक निर्दशक टी मनवानी आनंद तथा सहायक निर्देशक तारिक़ भट के नेतृत्व में लोगों को घरों के अंदर और घरों के बाहर भी साफ़ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
टी मनवानी आनंद
9820810031