राधावल्लभ शारदा प्रदेश अध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का दौरा

bhopalभोपाल। श्री राधावल्लभ शारदा प्रदेश अध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन 16 जून से 24 जून तक ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के समय पत्रकारों से उनकी समस्याओं, राज्य शासन द्वारा उनके लिये किये जा रहे कार्यों, सुविधाओं आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रमुख मुद्दा रहेगा प्रदेश में पत्रकारों पर फर्जी दर्ज होते मुकदमों के निवारण के लिये रणनीति तैयार करना। ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे के बाद पूरे प्रदेश का दौरा कार्यक्रम है।

16 जून को भोपाल से ग्वालियर – ग्वालियर रात्रि विश्राम ।
17 जून को ग्वालियर में यूनियन के सदस्यों एवं पत्रकारों से चर्चा।
18 जून को मुरैना में बैठक – सबलगढ़ में रात्रि विश्राम।
19 जून को श्योपुर में बैठक – पोहरी में रात्रि विश्राम
20 जून को शिवपुरी में बैठक – गुना में रात्रि विश्राम।
21 जून को गुना में बैठक – अशोकनगर में रात्रि विश्राम।
22 जून को अशोकनगर में बैठक – चंदेरी में रात्रि विश्राम।
23 जून को चंदेरी में बैठक – सिरोंज में रात्रि विश्राम।
24 जून को सिरोंज में बैठक – भोपाल वापसी।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा के कार्यक्रम प्रभारी पंकज अग्निहोत्री ने सभी सदस्यों एवं पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रांतीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सदस्यता प्रभारी, जिला संयोजक से संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी लें। जो निम्नानुसार है :-

प्रांतीय उपाध्यक्ष-बालराजे शिंदे (ग्वालियर) : मो.-9893743000
प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य-मनोहर लाल शर्मा (शिवपुरी) : मो.-9009171639
प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य-अरविन्द जैन (अशोकनगर) : मो.-9893301495
प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य-श्याम चतुर्वेदी (लटेरी जिला विदिशा) : मो.-9424406712
संभागीय अध्यक्ष- अजय शर्मा (ग्वालियर चंबल संभाग) : मो.-9826372577
जिला संयोजक-सुनील गोयल (ग्वालियर) : मो.-9827353578
जिला महासचिव-रवि कुमार गुप्ता (मुरैना) : मो.-8889307028
जिला अध्यक्ष-अभय कोचेट्टा (शिवपुरी) : मो.-9425488561
जिला अध्यक्ष-जगवीर सिंह परमार (गुना) : मो.-9893745594
जिला अध्यक्ष-बच्छराज अग्रवाल (अशोकनगर) : मो.-9407236699
प्रभारी-मुकेश कुमार पंडा (चंदेरी) : मो.- 9407207494, 9406962657
जिला अध्यक्ष- डॉ. मोहम्मद वसीम (सिरोंज, जिला-विदिशा) : मो.-992658458
सदस्यता प्रभारी-जमील खान (विदिशा) : मो.-9993982167

error: Content is protected !!