ललित मोदी मुद्दे पर ‘भाजपा में मतभेद’

Lalit-Modiललित मोदी की मदद करने पर अब भारतीय जनता पार्टी के मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं.
पूर्व गृह सचिव और भाजपा सांसद आरके सिंह ने कहा है कि एक भगोड़े की मदद करना ग़लत है.
उन्होंने कहा, “किसी ने भी अगर एक भगोड़े की मदद की है तो यह ग़लत है, चाहे किसी अधिकारी ने की है या किसी नेता ने की हो.”
उन्होंने मुंबई पुलिस के कमिश्नर राकेश मारिया के लंदन में ललित मोदी से मिलने पर सवाल उठाते हुए कहा, “पुलिस कमिश्नर का एक भगोड़े से मिलना ग़लत है.”
भाजपा मौन
हालांकि एक प्रेस वार्ता में जब भाजपा प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से आरके सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने सवाल टाल दिया.
हालाँकि टीवी चैनलों पर भाजपा के प्रवक्ता ये भी कह रहे हैं कि ये आरके सिंह की निजी राय है, पार्टी और सरकार की राय पार्टी अध्यक्ष और कई केंद्रीय मंत्री पहले ही दे चुके हैं.
वहीं भाजपा अब खुलकर ललित मोदी की मदद करने के आरोपों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बचाव कर रही हैं.
पूर्व पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को वसुंधरा राजे से मुलाक़ात के बाद कहा कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है.
इस्तीफ़ा मांगा
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ललित मोदी और वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत राजे की कंपनी के बीच लेनदेन का बचाव किया था.
हालांकि अब उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय इसकी जाँच कर रहा है.
दूसरी ओर कांग्रेस ने ललित मोदी स्कैंडल में फँसे भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ विरोध तेज़ कर दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का इस्तीफ़ा मांगा हैं और सड़क पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

error: Content is protected !!