भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में न्यू जीलैंड को 5 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। मैच के चौथे दिन 261 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को गंभीर और सहवाग ने ठोस शुरुआत दी। विराट कोहली (नॉटआउट 51) और कप्तान धोनी (48 नॉटआउट) ने टिक कर बैटिंग करते हुए भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 115 रनों से जीत हासिल की थी।
पहली पारी में शानदार सेंचुरी जमाने वाले विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ और अपनी फिरकी पर कीवियों को नचाने वाले आर. अश्विन को ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ चुना गया। बेंगलुरू टेस्ट जीतने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी घरेलू पिच पर जीत दिलाने वाले सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अजहरुद्दीन का रेकॉर्ड तोड़ा।
बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में भी सचिन खराब तरीके से बोल्ड हुए। कमजोर फुटवर्क के कारण उनके बैट और पैड में फिर गैप बना और बॉल उनकी गिल्लियों बिखर गई। उन्होंने 27 रन बनाए। पहली पारी में भी सचिन कुछ इसी तरह बोल्ड हुए थे। सुनील गावसकर और संजय मांजरेकर ने उनके फुटवर्क की तीखी आलोचना की थी। दोनों का कहना था कि सचिन पर उम्र का असर दिखने लगा है।
सचिन के आउट होने के कुछ देर बाद ही चेतेश्वर पुजारा भी 48 रन बना कर जीतन पटेल की गेंद पर वान विक द्वारा लपके गए। पटेल ने पुजारा के बाद क्रीज पर नए आए सुरेश रैना को भी खाता खोलने का मौका दिए बगैर क्लीन बोल्ड किया।
इससे पहले ओपनरों गौतम गंभीर (34 रन) और वीरेंद्र सहवाग (38 रन ) ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया और पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। पिछली 12 पारियों में इस जोड़ी ने पहली बार 50 रनों की पार्टनरशिप की। जीतन पटेल के पहले ओवर में छक्का और चौका लगाने के बाद आगे बढ़कर एक और शॉट मारने के प्रयास में सहवाग बोल्ड हो गए।
शुरुआती झटके के बाद संयम से खेलने वाले गंभीर भी थोड़ी देर बाद ट्रेंट बॉल्ट की गेंद पर कैच थमा बैठे। गंभीर ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया और स्लिप में खड़े रॉस टेलर ने आसान कैच लपक लिया।
मैच के चौथे दिन सुबह न्यू जीलैंड की दूसरी पारी 248 रन पर सिमट गई और उसे कुल 260 रनों की बढ़त मिली। न्यू जीलैंड ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यू जीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। चौथे दिन न्यू जीलैंड ने इसमें 16 रन और जोड़े। इसके बाद जहीर खान की बॉल पर धोनी ने जीतन पटेल का कैच लपक कर न्यू जीलैंड की पारी का खत्म कर दिया।
न्यू जीलैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जेम्स फ्रेंकलिन (41) ने बनाए। इसमें भारत के अश्विन ने 5 विकेट चटकाए। प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए। जहीर खान को 1 विकेट मिला।