जानकी कुज से रोड निकालने का निर्णय इन कारणों से ठीक नही

vidishaश्रीमान मानसेवी सचिव
श्रीरामलीला मेला समिति विदिषा
विषय:- जानकी कुंज में से रोड निकलने बाबत्
महोदय ,
माननीय जिलाध्यक्ष महोदय के निवास पर हुई श्रीरामलीलामेला समिति की बैठक जिसमे आम सहमति से जानकी कुज से रोड निकालने के शासन के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है। वह निम्नानुसार कारणों से ठीक नही है ।
श्रीरामलीला मेला समिति मे रजिस्टर सभा से चुनकर आये सदस्यों का गजट नही
हुआ, पुराने सदस्यों का कार्यकाल पूर्ण हो गया है । शासन के सदस्यो के गजट
विषय मे मीटिंग मे कोई सूचना प्राप्त नही है । इस प्रकार यह समिति इस प्रकार
के निर्णय लेने मे सक्षम नही है ।
– जानकी कुज श्रीरामलीला की निजि सम्पत्ति है। हमे वरिष्ट साथियो ,प्रधानसंचालक , रजिस्टर्ड सभा ,आदि की जानकारी मे लाये बिना समिति द्वारा इस प्रकार के निर्णय लिया जाना उपयुक्त नही है ।
– इतने महत्वपूर्ण प्रकरण मे रजिर्स्टड सभा की बैठक बुलाई जाकर आम सहमति
बनाकर ही निर्णय लिया जाना चहिये ।
– जानकी कुजं के बीच से रोड न निकाल कर वर्तमान रोड को भी चोडा़ किया जा सकता है । अथवा नया रोड जानकी कुजं से ही निकालना हे तो, जानकी कुजं एवं
मेला परिसर के वीच का रोड बदले मे मेला को दे दिया जाबे ताकि जानकी कुजं एवं मेला परिसर एक हो जावे ।
– यह मेरा व्यक्तीगत सुझाव है ।निर्णय रजिस्टर्ड सभा मे हाना चाहिये ।
प्रतिलिपि ;-
1- श्रीमान जिलाध्यक्ष महोदय ,एंव श्रीरामलीला समिति विदिषा
2 – श्रीमान अध्यक्ष महोदय श्रीरामलीला मेला रजिर्स्टड सभा
3 – श्रीमान चन्द्रकिषोर जी शास्त्री प्रधान संचालक महोदय
4 – श्रीमान सचिव महोदय रजिस्टर्ड सभा की ओर भेजकर सूचनार्थ एवं शीघ्र रजिस्टर्ड सभा की वैठक वुलाकर उचित निर्णय लेने बाबत्
निवेदक
हरीषंकर अग्रवाल
सदस्य श्रीराम लीला मेला समिति एवं रजिर्स्टड सभा

error: Content is protected !!