अहमदाबाद 6 जुलाई। सिन्धीयोग डॉट कॉम द्वारा आयोजित द्वितीय निःशुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का रविवार, 5 जुलाई 2015 को टाऊन हॉल, एलिस ब्रिज, अहमदाबाद में विशाल रूप में सम्पन्न हुआ।
इस सम्मेलन में देशभर के विभिन्न शहरों से आये 224 प्रतिभागियों में से 195 युवक व 29 युवतियों ने स्टेज पर अपना संक्षिप्त परिचय दिया, जिसका लाईव प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। इसमें पूणे, मुम्बई, उल्लासनगर, नासिक, अजमेर, बीकानेर, ब्यावर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, डीसा, पालनपुर, आदीपुर, गांधीधाम, कच्छ, बड़ौदा, सूरत, नडियाड, गोधरा, दाहोद, सिद्धपुर, अहमदाबाद, नीमच, भोपाल, बैरागढ, इंदौर, जबलपुर इत्यादि शहरों से प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस परिचय सम्मेलन में प्रत्येक प्रतिभागी के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे। काफी परिवारों ने अपनी बच्चों की मैचिंग से वहीं सम्पर्क किया। दोपहर तक सीटें फुल हो चुकी थी, हॉल खचाखच भरा हुआ था।
इस सम्मेलन में प्रत्येक उपस्थित रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को फोटो व मोबाईल नम्बर वाली रंगीन विवरणिका (बुकलेट) का निःशुल्क फ्री वितरण किया गया।
इस निःशुल्क सिन्धी परिचय सम्मेलन को गुजरात व अजमेर की सिन्धी समितियांे ने भरपूर सहयोग दिया, सभी ने अपने स्तर पर इसका पूरा प्रचार किया, जिससे सिन्धी समाज को ज्यादा से ज्यादा इसकी जानकारी हो।
मनीष प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस सम्मेलन को सुव्यवस्थित बनाने में अहमदाबाद से भारतीय हिन्दू महासभा के श्री गौतम सम्राट, डॉ. अंजली वाधवानी, नलिनी, श्री मुरली गोलानी, किशोर इसराणी, विजय, लाल, गोरधन, भारत, किशोर, जीतू, संजय, आदीपुर व कच्छ से हरेश हरयानी, हरीश राजानी, नरूमल राजानी एवं अजमेर से आये सेवाधारियों श्री जगदीश साहू, नेमीचन्द, हरीश तनवानी, मुकेश खियलानी, चन्द्रप्रकाश सैनी, प्रदीप कच्छावा, सतीश सैनी, खुशहाल, दिशा प्रकाश किशनानी, प्रान्शित किशनानी, दयाल मुलचन्दानी व सुरेन्द्र सिंघी ने भरपूर सहयोग दिया। अन्त में मनीष साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(मनीष प्रकाश किशनानी)
मोबाईल नं. 09414435920
