मोबाइल कम्पनियो की दादागिरी होगी खत्म

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी
TRAI ने एक निर्देश जारी किया हे सभी मोबाईल कंपनी ओ को की ग्राहक इंटरनेट की सुविधा उसकी मर्जी से चालु और बन्ध कर सकता हे – क्योकि सभी कंपनिया 100 MB 500MB 1GB और ज्यादा से ज्यादा 10GB का इंटरनेट पैक बेचती हे जिसमे सब से ज्यादा छोटे पैक बिकते हे।
यह पैक खत्म होने के बाद इन कम्पनियो का चार्ज केबी KB के हिसाब से 4 पैसे पर KB होता हे जिस से ग्राहक के पैसे सड़षडॉत कट् जाते हे जिस से ग्राहक का पैसा जल्द खत्म हो जाए और ग्राहक रिचार्ज वापिस करवाये।
पर अब नहीं अगले महीने से TRAI ने निर्देश दिया हे की ग्राहक उसकी मर्जी से इंटरनेट चालु और बन्ध करवा सकता हे उसके लिए ग्राहक को उसके मोबाइल से SMS करना होगा 1925 पे -चालु करने के लिए START लिख के 1925 पे SMS करना होगा और बंध करने के लिए STOP लिख के 1925 पे SMS करना होगा।।
रिचार्ज का पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट अपने आप बंध हो जाएगा जिस से ग्राहक के पैसे बचेंगे और मोबाइल कंपनीया ग्राहकों को लूट नही पाएगी।।
अगले महीने की 1 तारीख से सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।।
hemendra soni

error: Content is protected !!