एक कांग्रेसी नेता द्वारा पत्रकार को जूते मारने की धमकियां

journalist logoकानपुर।देश भर आये दिन पत्रकारों के उत्पीड़न,हत्या व जलाये जाने घटनाये हो रही है ,प्रदेश सरकारे एवं केन्द्र सरकार अभी तक कोई ठोस क़दम नहीं उठा पायी है । फिर ऐसा ही केस कानपुर मे घटित हुआ। कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री उ प्र अम्बुज शुक्ला द्वारा कानपुर दक्षिण के कई प्रमुख चैराहों पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं की होर्डिंग लगवाई गयी थी ,जिसमें एक पर आजाद हिन्द सेना के प्रमुख सुभाष चन्द्र बोस की फोटोे के नीचे चन्द्रशेखर आजाद का नाम छपा था और शहीद चन्द्रशेखर आजाद की फोटोे के नीचे भगत सिंह का नाम छपा था इसके अलावा भी स्व श्रीमति इन्दिरा गाँधी का भी नाम शहीदों में शामिल था लेकिन फोटो बचपन की लगी थी, कानपुर सहित पूरे यूपी में शहीदों के इस अपमान की चर्चा खूब वायरल हुई, कानपुर के साप्तहिक समाचार पात्र जन-सामना ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा ये बात कांग्रेस के नेता अम्बुज शुक्ला को पता चली तो उसने अखबार के सम्पादक को फोन कर अखबार का लाइसेंस जब्त करवाने, पत्रकार को जूते – जूते मारने, और कार्यालय का घेराव करवाने जैसी कई धमकियां दे डालीं।सूत्र बताते है कि इस नेता के साथ एक कांग्रेसी विधायक की फोटो थी, उस होर्डिंग मे,और विधायक के इशारे मे सम्पादक को धमकाया गया मोबाइल द्वारा। सम्पादक श्याम सिंह पवाँर ने धमकी अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली और उन्होने इसकी शिकायत आईजी के एक भरोसे के नम्बर पर की। जब एफ.आई.आर नही दर्ज की गयी तो भारतीय ग्रामीण पत्रकार सँघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कानपुर प्रेस क्लब के सदस्यो ने एस एस पी शलभ माथुर को एफ आई आर दर्ज़ कराने की बात रखी ,तत्काल एफ.आई.आर के लिये बर्रा थाने के एस ओ को कहा गया साथ ही सी.डी उपलब्ध कराने को कहा । पत्रकारों पर हमले,धमकी,जलाने जैसी घटनाओं से पूरा प्रदेश स्तब्ध है पत्रकारों का रोष अगर इसी तरह रहा तो सड़को पर समस्त पत्रकार जगत दिखेगा| प्रदेश सरकार से पत्रकारों को उम्मीद है कि प्रेस प्रोटक्शन बिल जल्द लायेगी |
@अरुण सिंह चन्देल,Sr.Journalist,Kanpur,u.p,

error: Content is protected !!